आज ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ के गौरवशाली अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किए गए अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने राज्य की विकास यात्रा का उल्लेख करते हुए इसे ‘नये भारत’ का पथ-प्रदर्शक करार दिया।
विरासत और विकास का संगम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि श्रीअयोध्या धाम की आस्था, मथुरा की महिमा और काशी की कल्याणकारी दिव्यता से सुशोभित यह पुण्यभूमि अब विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है। उन्होंने 77वें स्थापना दिवस पर प्रदेश की जनता को इस विरासत पर गर्व करने का आह्वान किया।
‘बीमारू’ से ‘ग्रोथ इंजन’ की ओर
अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने पिछली सरकारों की नीतिगत उदासीनता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कभी ‘बीमारू’ राज्य कहे जाने वाला उत्तर प्रदेश आज संघर्ष की बेड़ियों को तोड़कर भारत के विकास का ‘ग्रोथ इंजन’ बन चुका है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन को इस परिवर्तन का मुख्य आधार बताया।
आत्मनिर्भर यूपी का संकल्प
सीएम योगी ने कहा कि ‘नया उत्तर प्रदेश’ आज निवेश, नवाचार (Innovation) और संस्कारों की भूमि बन चुका है। यह प्रदेश अब नए भारत की आर्थिक और सामाजिक प्रगति का नेतृत्व कर रहा है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि आइए, हम सब मिलकर उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भरता के सर्वोच्च शिखर पर स्थापित करने का संकल्प लें।