24 जनवरी, 2026]: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (भारत सरकार) के केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा के बीच आज मुख्यमंत्री आवास में एक महत्वपूर्ण शिष्टाचार भेंट हुई। इस बैठक का मुख्य केंद्र बिंदु उत्तराखंड की भौगोलिक चुनौतियों को मात देते हुए अत्याधुनिक सड़क और बुनियादी ढांचे का विकास करना रहा।
सड़क अवसंरचना और राजमार्गों पर केंद्रित संवाद
बैठक के दौरान राज्य में चल रहे नेशनल हाईवे (NH) के विस्तार कार्यों, लंबित परियोजनाओं और भविष्य के प्रस्तावित मास्टर प्लान पर विस्तृत चर्चा हुई। सीएम धामी और केंद्रीय मंत्री टम्टा ने विशेष रूप से पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा को पुख्ता करने और कनेक्टिविटी को सुगम बनाने पर जोर दिया।
आर्थिक विकास और पर्यटन का आधार: बेहतर सड़कें
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक में स्पष्ट किया कि उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था काफी हद तक पर्यटन और चारधाम यात्रा पर निर्भर है। उन्होंने कहा, “सड़कों का सुदृढ़ नेटवर्क न केवल हमारे सीमावर्ती क्षेत्रों (Border Areas) की सुरक्षा को मजबूती देता है, बल्कि यह प्रदेश के अंतिम गांव तक विकास की मुख्यधारा को पहुँचाने का जरिया भी है।”
केंद्र की प्रतिबद्धता: प्राथमिकता पर उत्तराखंड
केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए विश्वास दिलाया कि केंद्र सरकार उत्तराखंड की विषम परिस्थितियों को समझते हुए परियोजनाओं को गति देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय राज्य की हर छोटी-बड़ी परियोजना को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति और वित्तीय सहायता प्रदान करेगा।