पंजाब में एक पुरानी कहावत है, “आई बसंत पाला उड़ंत”, यानी बसंत के आते ही सर्दी विदा हो जाती है। लेकिन इस बार कुदरत के तेवर कुछ अलग ही नजर आ रहे हैं। बसंत पंचमी से ठीक पहले पंजाब के कई हिस्सों में हुई भारी बारिश और तेज हवाओं ने सर्दी को एक बार फिर चरम पर पहुंचा दिया है।
ओलावृष्टि और तेज हवाओं का तांडव: देर रात से ही पूरे पंजाब में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मुक्तसर जिले में तो बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि भी हुई है। मौसम विभाग ने आज के लिए ‘ओरेंज अलर्ट’ जारी करते हुए चेतावनी दी है कि राज्य में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। शनिवार को भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है।
कोहरे का कहर और गिरता पारा: वीरवार को होशियारपुर पंजाब का सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान महज 3.3 डिग्री दर्ज किया गया। घने कोहरे ने यातायात की रफ्तार भी रोक दी है; पटियाला में विजिबिलिटी केवल 20 मीटर रह गई, जबकि अमृतसर और लुधियाना में यह 50 मीटर दर्ज की गई। लुधियाना, पटियाला और बठिंडा का न्यूनतम पारा सामान्य से नीचे चला गया है, जिससे ठिठुरन बढ़ गई है।