देवभूमि में गृह मंत्री: शांतिकुंज में ‘अखंड ज्योति’ के दर्शन और बैरागी द्वीप में शताब्दी महाकुंभ का शंखनाद।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय उत्तराखंड प्रवास के दौरान गुरुवार को धर्मनगरी हरिद्वार के अलग-अलग तीन बड़े कार्यक्रमों में शामिल हुए। बुधवार शाम ऋषिकेश में ‘कल्याण’ पत्रिका के शताब्दी अंक का विमोचन करने के बाद शाह देर शाम हरिद्वार पहुंचे, जहां जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने उनका भव्य स्वागत किया।

1. पतंजलि को मिली ‘इंटीग्रेटेड’ अस्पताल की सौगात गुरुवार सुबह गृह मंत्री ने पतंजलि योगपीठ, महर्षि दयानंद ग्राम में ‘पतंजलि इमरजेंसी एवं क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल’ का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी और योगगुरु स्वामी रामदेव भी मौजूद रहे।

  • खासियत: यह भारत का पहला ऐसा ‘हाइब्रिड’ अस्पताल है जहां एलोपैथी की आधुनिक मशीनों (MRI, CT स्कैन) के साथ-साथ आयुर्वेद, पंचकर्म और योग के जरिए जटिल रोगों का उपचार होगा।

  • क्षमता: 250 बेड वाले इस अस्पताल में हार्ट, ब्रेन और स्पाइन की जटिल सर्जरियां भी संभव होंगी।

2. गायत्री तीर्थ में ‘अखंड ज्योति’ के दर्शन अस्पताल के उद्घाटन के बाद अमित शाह गायत्री तीर्थ शांतिकुंज पहुंचे। वहां उन्होंने उस ‘अखंड ज्योति’ के दर्शन किए जो पिछले 100 वर्षों से प्रज्ज्वलित है। गृह मंत्री ने शांतिकुंज के सदस्यों से मुलाकात कर संस्थान के आध्यात्मिक और सामाजिक कार्यों की सराहना की।

3. बैरागी द्वीप पर ‘शताब्दी वर्ष समारोह 2026’ दौरे का मुख्य आकर्षण बैरागी द्वीप, कनखल में आयोजित गायत्री परिवार का शताब्दी समारोह रहा। यह कार्यक्रम गायत्री परिवार की संरक्षिका माता भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी और अखंड दीप शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।

  • गृह मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।

  • उन्होंने गायत्री परिवार के ‘विचार क्रांति अभियान’ को राष्ट्र निर्माण के लिए अपरिहार्य बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *