राजधानी देहरादून के राजकीय दून मेडिकल कॉलेज से रैगिंग और मारपीट का एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। हॉस्टल परिसर में एक जूनियर छात्र के साथ अमानवीय व्यवहार और मारपीट करने के आरोप में कॉलेज प्रबंधन ने दो सीनियर छात्रों को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है। कॉलेज की इस सख्त कार्रवाई से मेडिकल छात्रों के बीच हड़कंप मच गया है।
क्या थी पूरी घटना?
यह पूरा विवाद 13 जनवरी की रात को हॉस्टल परिसर में शुरू हुआ। आरोप है कि दो सीनियर छात्रों ने अपने जूनियर छात्र अबुज़र को निशाना बनाया। मामूली बात पर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि सीनियर छात्रों ने मर्यादा की सारी सीमाएं लांघते हुए जूनियर छात्र पर बेल्ट और जूतों से हमला कर दिया। इस मारपीट में पीड़ित छात्र को काफी चोटें आईं।
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
घटना के अगले दिन, यानी 14 जनवरी को पीड़ित छात्र अबुज़र ने साहस दिखाते हुए पूरी घटना की लिखित शिकायत चीफ वार्डन और कॉलेज प्रबंधन से की। शिकायत मिलते ही कॉलेज की एंटी-रैगिंग कमेटी सक्रिय हो गई और मामले की गहन जांच शुरू की गई।
रुड़की के रहने वाले हैं छात्र
कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. गीता जैन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित और आरोपी तीनों छात्र मूल रूप से रुड़की के रहने वाले हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से दो छात्र आपस में रिश्तेदार भी बताए जा रहे हैं। प्रिंसिपल ने स्पष्ट किया कि रिश्तों या जान-पहचान से ऊपर अनुशासन है और कॉलेज परिसर में रैगिंग जैसे अपराध के लिए कोई जगह नहीं है।