उत्तराखंड बागवानी मिशन: अब ऑफ-सीजन में भी मिलेगा मोटा मुनाफा, कोल्ड स्टोरेज चेन का होगा विस्तार।

उत्तराखंड को सेब उत्पादन में अग्रणी राज्य बनाने के लिए मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने शुक्रवार को सचिवालय में एक उच्चस्तरीय बैठक की। सरकार अब पुरानी और कम उत्पादन देने वाली किस्मों को हटाकर ‘अति सघन बागवानी’ (High Density Plantation) पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इसमें सेब के साथ-साथ कीवी और ड्रैगनफ्रूट के उत्पादन को भी बड़े स्तर पर बढ़ावा दिया जाएगा।

क्लस्टर बेस्ड एप्रोच और भविष्य का विजन

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राज्य की क्षमता का आकलन करें और साल 2030, 2040 और 2050 के लिए उत्पादन लक्ष्य निर्धारित करें। उन्होंने किसानों को ‘क्लस्टर बेस्ड एप्रोच’ (समूह आधारित खेती) अपनाने के लिए प्रेरित करने की बात कही, जिससे लागत कम और मुनाफा अधिक हो सके।

कोल्ड स्टोरेज और पीएमयू (PMU) का गठन

किसानों को फसल का सही दाम दिलाने के लिए उत्तरकाशी के झाला (हर्षिल) की तर्ज पर प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी कोल्ड स्टोरेज बनाए जाएंगे। योजना को धरातल पर उतारने और तकनीकी सहायता देने के लिए एक PMU (Project Management Unit) गठित करने के निर्देश भी दिए गए हैं, जो नर्सरियों के अपग्रेडेशन और पौधों की गुणवत्ता पर नजर रखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *