गिरफ्तारी या नौटंकी? भावना पांडे ने उर्मिला सनावर और पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए गंभीर सवाल।

अंकिता भंडारी हत्याकांड में कथित ‘वीआईपी’ (VIP) के नाम का खुलासा कर सुर्खियों में आई उर्मिला सनावर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दो दिन की देरी के बाद, उर्मिला को आज हर हाल में अपना मोबाइल फोन हरिद्वार SIT के पास जमा करवाना होगा। इससे पहले तबीयत बिगड़ने का हवाला देकर उन्होंने फोन जमा नहीं किया था, लेकिन कोर्ट के नोटिस के बाद आज उनकी पेशी और फोन सौंपने की प्रबल संभावना है।

गिरफ्तारी की चर्चा और भावना पांडे का तंज

उर्मिला सनावर की गिरफ्तारी को लेकर भी चर्चाएं बाजार में गर्म हैं। इस बीच, सामाजिक कार्यकर्ता भावना पांडे ने उर्मिला पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने इसे ‘नौटंकी’ करार देते हुए कहा कि पुलिस अब उर्मिला को गिरफ्तार करने से बच रही है क्योंकि वह उनके लिए ‘गले की हड्डी’ बन गई हैं। भावना ने तंज कसा कि इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस भी जैसे किसी शूटिंग का हिस्सा बन गई है।

क्या खत्म हो रहा है उर्मिला का ‘प्रभाव’?

पिछले एक महीने से उर्मिला सनावर प्रदेश की राजनीति और चर्चाओं के केंद्र में थीं। हालांकि, अब अंकिता मामले में मुख्यमंत्री धामी द्वारा CBI जांच का रास्ता साफ किए जाने के बाद स्थिति बदलती दिख रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि वैज्ञानिक साक्ष्यों और SIT की सख्ती के बाद उर्मिला का पक्ष कमजोर पड़ रहा है। आज फोन जमा होने के बाद कई महत्वपूर्ण खुलासे होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *