देहरादून: उत्तराखंड सरकार अब गढ़वाल मंडल के साथ-साथ कुमाऊं मंडल में भी धार्मिक पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन ‘मानसखंड मंदिर माला मिशन’ को धरातल पर उतारने के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने कमर कस ली है। सचिव पंकज पांडे ने बताया कि कुमाऊं के 16 प्राचीन मंदिरों को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए 17 नई सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।
कैंची धाम के लिए मास्टर प्लान
नीम करोली बाबा के भक्तों की बढ़ती संख्या और ट्रैफिक जाम को देखते हुए, कैंची धाम के लिए एक नई वैकल्पिक सड़क स्वीकृत की गई है। यह सड़क मंदिर के पीछे से गुजरेगी और मुख्य हाईवे से अलग होगी। सचिव पांडे ने स्पष्ट किया कि इस सड़क की कटिंग का काम पूरा हो चुका है और इसे जून 2026 के कैंची धाम मेले से पहले तैयार करने का लक्ष्य है।