लोहड़ी 2026: अग्नि की लपटों में जलें सारे दुख, जीवन में आए खुशियों की नई धूप!
नई दिल्ली/पंजाब: आज देशभर में लोहड़ी का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। यह पर्व केवल फसल कटाई का उत्सव नहीं है, बल्कि यह पुरानी कड़वाहटों को भूलकर मिठास घोलने का दिन है। शाम होते ही जैसे ही अलाव (Bonfire) की आग जलेगी, लोग तिल, गुड़ और गजक का भोग लगाकर ईश्वर से समृद्धि की कामना करेंगे।
कहा जाता है कि लोहड़ी की पवित्र अग्नि हमारे जीवन की नकारात्मकता को भस्म कर देती है और नई ऊर्जा का संचार करती है। ‘दुल्ला भट्टी’ की वीरगाथाओं और ढोल की थाप पर भांगड़ा करते युवाओं का जोश यह संदेश देता है कि खुशियाँ बाँटने से ही बढ़ती हैं। आइए, इस लोहड़ी हम भी मक्के की रोटी और सरसों के साग की मिठास के साथ अपने रिश्तों में नयापन लाएं।