रुद्रपुर/उधमसिंह नगर: पुलिस प्रशासन में पारदर्शिता और कर्तव्यनिष्ठा को सर्वोपरि रखते हुए उधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मणिकांत मिश्रा ने एक कड़ा फैसला लिया है। मृतक किसान सुखवंत सिंह मामले में कार्य के प्रति घोर लापरवाही और उदासीनता बरतने के चलते पूरे थाने पर गाज गिरी है। एसएसपी की इस कार्रवाई ने स्पष्ट कर दिया है कि खाकी की गरिमा से समझौता करने वालों के लिए विभाग में कोई जगह नहीं है।

कार्यवाही का विवरण: कौन हुए प्रभावित?
एसएसपी ने कानून व्यवस्था और जन-सुनवाई में ढिलाई बरतने वालों पर कड़ा प्रहार किया है:
- निलंबन (Suspension): थाना अध्यक्ष कुंदन सिंह रौतेला और सब इंस्पेक्टर प्रकाश बिष्ट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
- लाइन हाजिर (Line Hazir): कुल 11 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है, जिनमें सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, ASI सोमवीर सिंह और कई हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल शामिल हैं।