हाईकोर्ट से राहत के बाद गरजे राठौर: बोले—’AI’ के जरिए रची गई आवाज की साजिश, कांग्रेस ने खेली गंदी राजनीति।”

हरिद्वार: उत्तराखंड की राजनीति में पिछले कई दिनों से चर्चा का केंद्र रहे पूर्व विधायक सुरेश राठौर आखिरकार 11 दिनों के अज्ञातवास के बाद सार्वजनिक रूप से सामने आए हैं। नैनीताल हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद हरिद्वार स्थित अपने आवास पहुंचे राठौर ने मीडिया के सामने न केवल अपनी सफाई दी, बल्कि एक बड़ा आध्यात्मिक संकल्प भी लिया।

“न्याय मिलने तक त्यागूंगा भगवा चोला”

पूर्व विधायक ने भावुक होते हुए कहा कि जब तक उन्हें और उनके साथियों को पूरी तरह से न्याय नहीं मिल जाता, तब तक वे भगवा वस्त्र धारण नहीं करेंगे। उन्होंने इसे अपनी निजी आस्था और आत्म-सम्मान की लड़ाई बताया।

“मुझ पर और रविदास पीठ पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। जब तक मेरी छवि और सत्य की जीत नहीं होती, मैं भगवा वस्त्रों से दूरी बनाए रखूंगा।”सुरेश राठौर, पूर्व विधायक


अंकिता भंडारी केस और वायरल ऑडियो पर बड़ा हमला

सुरेश राठौर ने अंकिता भंडारी मामले में कांग्रेस पर ‘गंदी राजनीति’ करने का आरोप लगाया। उन्होंने वायरल ऑडियो की सत्यता पर सवाल उठाते हुए इसे आधुनिक तकनीक (AI) की साजिश बताया।

  • AI और तकनीक का हवाला: राठौर ने मांग की है कि वायरल ऑडियो की फॉरेंसिक और तकनीकी जांच हो। उन्होंने दावा किया कि आज के दौर में किसी की भी आवाज बनाई जा सकती है।
  • कांग्रेस पर पलटवार: उन्होंने आरोप लगाया कि उर्मिला सनावर के जरिए कांग्रेस प्रदेश का माहौल खराब कर रही है और अंकिता के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेक रही है।
  • संस्थान की छवि: उन्होंने दुख व्यक्त किया कि इस विवाद के जरिए पवित्र रविदास पीठ की गरिमा को ठेस पहुँचाने का प्रयास किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *