उत्तराखंड में कांग्रेस का ‘मिशन 2027’ शुरू: देहरादून पहुंचीं कुमारी शैलजा, दिग्गजों के साथ जीत का मास्टरप्लान तैयार!

उत्तराखंड कांग्रेस का ‘मिशन 2027’: कुमारी शैलजा के नेतृत्व में परिवर्तन का संकल्प, देहरादून में जुटी दिग्गजों की टोली!

देहरादून: उत्तराखंड की राजनीति में आज का दिन बेहद अहम है। कांग्रेस की नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा गुरुवार को राजधानी देहरादून पहुंचीं, जहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया। यह दौरा केवल एक आधिकारिक यात्रा नहीं, बल्कि 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के विजय रथ की नींव रखने की शुरुआत मानी जा रही है।

संगठन की मजबूती: नए युग का उदय

जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर देहरादून तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और वरिष्ठ नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कुमारी शैलजा की मौजूदगी ने कार्यकर्ताओं को यह संदेश दिया है कि अब समय जमीन पर उतरकर जनता की आवाज बनने का है।

पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक: जीत का ब्लू प्रिंट

देहरादून के एक निजी होटल में आयोजित होने वाली पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में उत्तराखंड कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता शिरकत कर रहे हैं। इस बैठक के मुख्य एजेंडे इस प्रकार हैं:

  • 2027 का रोडमैप: आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अभी से रणनीति तैयार करना।
  • संगठन का कायाकल्प: बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना और नई ऊर्जा भरना।
  • जनता के मुद्दे: सरकार की नाकामियों को उजागर कर जनता के हक की आवाज बुलंद करना।

“हौसलों के तरकश में उम्मीद का वो तीर जिंदा रख, हार जाए चाहे सब कुछ, मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिंदा रख।” — यह बैठक इसी जज्बे के साथ शुरू हुई है।

प्रेस वार्ता और भविष्य का विजन

बैठक के समापन के बाद कुमारी शैलजा मीडिया से मुखातिब होंगी। माना जा रहा है कि वह कांग्रेस के भविष्य के कार्यक्रमों और राज्य की जनता के लिए पार्टी के विजन को साझा करेंगी। कांग्रेस का पूरा ध्यान अब आपसी मतभेदों को भुलाकर ‘एकजुट कांग्रेस, मजबूत कांग्रेस’ के मंत्र के साथ आगे बढ़ने पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *