अंकिता भंडारी के परिजनों से मिले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
न्याय दिलाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: सीएम
उत्तराखंड की बेटी स्वर्गीय अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की दिशा में एक अहम कदम के तहत बुधवार को उनके माता-पिता ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शासकीय आवास में मुलाकात की। इस भावुक मुलाकात में अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी और माता सोनी देवी ने अपने मन की पीड़ा, भावनाएं और प्रकरण से जुड़े अपने मंतव्य मुख्यमंत्री के समक्ष रखे।
मुख्यमंत्री ने दिखाई संवेदनशीलता
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता के माता-पिता की बातों को पूरी संवेदनशीलता, धैर्य और मानवीय दृष्टिकोण के साथ सुना। उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि
“राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।”
अंकिता को न्याय दिलाना सर्वोच्च प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि
“अंकिता भंडारी मामले में न्याय सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि
- मामले में निष्पक्ष और प्रभावी कार्रवाई की जाएगी
- पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग दिया जाएगा
- परिवार की मांगों पर सकारात्मक और संवेदनशील दृष्टिकोण से विचार किया जाएगा
सरकार के साथ है पीड़ित परिवार
इस मुलाकात से यह संदेश स्पष्ट हुआ कि राज्य सरकार न्याय, संवेदना और मानवता के मूल्यों के साथ पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। अंकिता भंडारी के लिए न्याय की यह लड़ाई केवल एक परिवार की नहीं, बल्कि समाज की सामूहिक आवाज है।