सचिवालय में राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड की बैठक.

सचिवालय में राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड की बैठक में अधिकारियों को दिव्यांगजनों के लिए संपूर्ण प्रदेश में विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करने के निर्देश दिए। यह सुनिश्चित किया जाए कि इन शिविरों में दिव्यांगजनों को चिकित्सा सुविधाओं के साथ ही प्रमाण-पत्र, कृत्रिम अंग एवं अन्य सहायक उपकरण भी मौके पर ही उपलब्ध कराए जाएं।
अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिव्यांगजनों को सभी योजनाओं का लाभ पूरी सुगमता और पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराया जाए। इस वर्ग की समस्याओं का समाधान शासन-प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में होना चाहिए। दिव्यांगजनों को विभिन्न शासकीय सेवाओं में नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान प्रावधानों के अनुरूप आरक्षण का लाभ दिया जाए।
इस अवसर पर माननीय विधायक श्रीमती Savita Harbans Kapoor जी एवं श्री Bharat Singh Chaudhary जी भी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *