जिले के श्रीकोट गांव में शुक्रवार शाम एक भयावह घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। पोखड़ा रेंज के अंतर्गत आने वाले इस छोटे से गांव में चार साल की मासूम रिया, पुत्री जितेंद्र रावत, घर के आंगन में खेल रही थी, तभी अचानक एक गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। घटना के अनुसार, गुलदार ने मासूम को घसीटते हुए अपने साथ ले गया। स्थानीय लोगों की तत्काली मदद से बच्ची का शव घर से कुछ ही दूरी पर बरामद हुआ। इस दर्दनाक घटना ने पूरे परिवार और गांव में मातम और गहरा शोक छा गया है।
गांव में दहशत का माहौल
घटना के बाद से श्रीकोट गांव में भय और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि वे लंबे समय से जंगल और गांव के आसपास घूमते आदमखोर गुलदार से परेशान थे, लेकिन आज की यह घटना उनकी चिंता को वास्तविकता में बदल गई। मासूम रिया के माता-पिता और परिजन सदमे में हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि वह इस आदमखोर गुलदार को जल्द से जल्द पकड़कर क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करे। वहीं, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही है और आसपास के इलाकों में पैट्रोलिंग बढ़ा दी गई है।
वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई की जाती है और उन्होंने ग्रामीणों से भी सावधानी बरतने की अपील की है। बच्चों को अकेले घर के आंगन या खुले स्थानों में खेलने से रोकने के निर्देश दिए गए हैं।यह घटना एक बार फिर यह याद दिलाती है कि पर्वतीय क्षेत्रों में मानव और वन्यजीवों के बीच लगातार टकराव की स्थिति बनी रहती है। सुरक्षित दूरी बनाए रखना और वन विभाग की सलाह मानना इन क्षेत्रों में जीवन और सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है।