राजधानी देहरादून अब और भी साफ-सुथरी दिखेगी। नगर निगम ने स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत बड़ा कदम उठाते हुए जर्मनी से हाई-टेक स्वीपिंग मशीनें मंगाई हैं। ये मशीनें शहर की सड़कों पर झाड़ू लगाकर गंदगी और धूल को मिनटों में साफ कर देंगी। गुरुवार को ये मशीनें देहरादून पहुंच चुकी हैं और जल्द ही इनका ट्रायल शुरू होगा।
एक दिन में कई किलोमीटर सफाई करने में सक्षम
जर्मन तकनीक से बनी ये आधुनिक मशीनें बेहद ताक़तवर और तेज़ हैं। ये एक ही दिन में कई किलोमीटर लंबाई तक की सड़क को साफ कर सकती हैं। खास बात यह है कि VIP मूवमेंट या आपात स्थिति में ये मशीनें कम समय में बड़े हिस्से की सफाई कर लेंगी। इससे न केवल शहर की सड़कों पर धूल-मिट्टी कम होगी, बल्कि लोगों को स्वच्छ वातावरण भी मिलेगा।
कीमत साढ़े छह करोड़ रुपये
इन एडवांस्ड स्वीपिंग मशीनों की कीमत साढ़े छह करोड़ रुपये बताई जा रही है। नगर निगम का कहना है कि यह निवेश आने वाले समय में शहर को और साफ-सुथरा रखने में अहम भूमिका निभाएगा। अब तक सफाई का काम हाथों से किया जाता था, जिससे न केवल समय ज्यादा लगता था बल्कि सफाई भी उतनी प्रभावी नहीं हो पाती थी। इन मशीनों के आने से यह दिक्कत काफी हद तक दूर हो जाएगी।
लोगों को मिलेगी धूल से राहत
देहरादून की सड़कों पर धूल और गंदगी लंबे समय से लोगों के लिए परेशानी बनी हुई थी। कई बार प्रदूषण स्तर बढ़ने की वजह भी यही रही। अब उम्मीद है कि इन मशीनों के काम शुरू करने के बाद शहर की हवा और सड़कों की स्थिति बेहतर होगी। नगर निगम का मानना है कि यह पहल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और स्वच्छ भारत मिशन को भी मजबूत करेगी।
जल्द शुरू होगा ट्रायल
नगर निगम ने जानकारी दी है कि मशीनों का ट्रायल जल्द ही किया जाएगा। अगर सब कुछ सही रहा तो इन्हें तुरंत काम पर लगा दिया जाएगा। शुरुआत में इनका इस्तेमाल मुख्य सड़कों पर होगा और बाद में शहर के अन्य हिस्सों में भी सफाई के लिए लगाया जाएगा।