उत्तराखंड के लिए एक खास दिन है। मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र राम गुलाम अपनी चार दिवसीय भारत यात्रा के तहत शुक्रवार (12 सितंबर) को दून पहुंच रहे हैं। दोपहर करीब दो बजे उनका विमान जॉलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून पर उतरेगा, जहां राज्य सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।
पीएम मोदी से हुई अहम मुलाकात के बाद उत्तराखंड दौरा
गौरतलब है कि बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री की मेजबानी की थी। इस दौरान भारत और मॉरीशस के बीच सात अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। दोनों देशों ने आपसी सहयोग को और गहरा करने का संकल्प लिया। भारत सरकार ने इस मौके पर 680 मिलियन डॉलर (करीब 6000 करोड़ रुपये) का विशेष आर्थिक पैकेज देने की घोषणा की। बताया जा रहा है कि यह पैकेज मॉरीशस में रोजगार सृजन, स्वास्थ्य सेवाओं और आधारभूत ढांचे को बेहतर बनाने में उपयोग किया जाएगा।
उत्तराखंड में कई जगहों का करेंगे भ्रमण
मॉरीशस पीएम राम गुलाम के उत्तराखंड दौरे को लेकर प्रशासन ने विशेष इंतज़ाम किए हैं। जानकारी के अनुसार, अपने दौरे के दौरान वह देहरादून समेत राज्य की कई धार्मिक और पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे। यहां पर वह उत्तराखंड की संस्कृति, प्राकृतिक धरोहर और आध्यात्मिक धामों से जुड़ाव महसूस करेंगे।
भारत-मॉरीशस रिश्तों में नई ऊंचाई
भारत और मॉरीशस के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध हमेशा से गहरे रहे हैं। मॉरीशस की बड़ी आबादी भारतीय मूल की है, ऐसे में यह यात्रा दोनों देशों के बीच रिश्तों को नई ऊंचाई पर ले जाने का काम करेगी। प्रधानमंत्री राम गुलाम का यह दौरा न केवल राजनीतिक और कूटनीतिक दृष्टि से अहम है, बल्कि यह भारत-मॉरीशस की दोस्ती और भाईचारे की मजबूती का प्रतीक भी है।
स्थानीय लोगों में उत्साह
उत्तराखंड आगमन को लेकर स्थानीय लोगों और प्रशासन में काफी उत्साह है। देहरादून एयरपोर्ट और शहर में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और स्वागत कार्यक्रमों की तैयारियां की गई हैं। उम्मीद है कि उनका यह दौरा उत्तराखंड को वैश्विक मंच पर एक बार फिर चर्चाओं में लाएगा।