उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनमानस को काफी नुकसान हो रहा है वहीं उत्तराखंड में इन दिनों लगातार बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही है, धारचूला में कल बादल फटा था और आज पौड़ी के रेतपुर में खिरसू क्षेत्र रात्रि में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ, वहीं कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। बादल फटने के कारण जोगड़ी गांव में सड़क धंस गई, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों में बादल फटने की घटनाएं आम बात है हालांकि गनीमत ये है कि इस मानसून में अभी तक बादल फटने से कोई बड़े नुकसान की खबर नहीं आई है।