CM योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट ‘डेटा सेंटर’ बनकर तैयार
अगले महीने अगस्त में UP को मिलेगा पहले डेटा सेंटर पार्क का उपहार. 24 महीने में बनकर तैयार हुआ हीरानंदानी समूह द्वारा विकसित डेटा सेंटर “योट्टा डी-“.5 हजार करोड़ के निवेश की है परियोजना,PM मोदी कर सकते हैं उद्घाटन. डेटा सेंटर बिल्डिंग की कुल क्षमता- ‘5000 सर्वर रैक के साथ 28.8 मेगावॉट आईटी पॉवर की है सुविधा होगी. जिससे तकरीबन 48 घंटे का आईटी पॉवर बैकअप मिल सकेगा’ तय परियोजना के अनुसार यहां कुल 06 डेटा सेंटर बिल्डिंग बनाई जाएंगी. जिसके बाद यहां कुल 30 हजार सर्वर रैक की क्षमता होगी,साथ ही करीब 250 मेगावॉट बिजली का उत्पादन भी होगा. “योट्टा” हीरानंदानी समूह का डेटा सेंटर संबंधी है उपक्रम
डेटा सेंटर का दिसम्बर 2020 में हुआ था शिलान्यास, अगस्त 2022 में होगा उद्घाटन.