उत्तराखंड के यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (Delhi–Yamunotri Highway) पर रविवार रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। टिहरी गढ़वाल जिले के बंशीपुर के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही अफरा-तफरी मच गई। हादसे में तीन युवकों की जान चली गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइकें तेज रफ्तार में आ रही थीं और बंशीपुर के पास अचानक आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पांचों युवक सड़क पर बुरी तरह घायल होकर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
मृतकों की पहचान
इस हादसे में तीन युवाओं की मौत हो गई।
- वेदांश (20 वर्ष) – निवासी लंबरपुर बरोटीवाला
- धोनी कश्यप (20 वर्ष) – निवासी आसन पुल वार्ड नंबर आठ
- रमनदीप (17 वर्ष) – निवासी विवेक विहार, हरबर्टपुर
घटना के बाद सभी घायलों को तुरंत हरबर्टपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां वेदांश और धोनी कश्यप को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बाकी तीन को गंभीर हालत में धूलकोट के एक निजी अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान रमनदीप ने भी दम तोड़ दिया।
दो युवक अब भी गंभीर
इस हादसे में विवेक और अंकित गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है और डॉक्टरों ने उनकी स्थिति नाजुक बताई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिवारों में मातम
सिर्फ कुछ ही मिनटों में तीन परिवारों की खुशियां मातम में बदल गईं। मृतक युवक उम्र के उस पड़ाव पर थे जब उनका भविष्य संवरना शुरू हुआ था। 20 वर्षीय वेदांश और धोनी अपने घर के इकलौते बेटे बताए जा रहे हैं। वहीं, 17 साल के रमनदीप की असमय मौत ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। परिजन बार-बार यही सवाल कर रहे हैं कि “क्यों इतनी जल्दी हमारे बच्चे चले गए?”
पुलिस की अपील
पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि सड़क पर वाहन चलाते समय गति सीमा का पालन करें और सावधानी बरतें।