बागेश्वर ज़िले के कपकोट क्षेत्र में आपदा से प्रभावित लोगों की परेशानियों को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को सीधे मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने न केवल स्थिति का जायज़ा लिया, बल्कि प्रभावित परिवारों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा
सीएम धामी ने आपदा प्रभावित इलाकों में पैदल जाकर हालात देखे और वहां मौजूद ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि सरकार हर हाल में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। किसी को भी राहत और पुनर्वास से वंचित नहीं किया जाएगा।
अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि राहत और पुनर्वास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर प्रभावित परिवार तक समय पर मदद पहुंचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
प्रभावितों को दिलाया भरोसा
सीएम धामी ने मौके पर ग्रामीणों से बातचीत के दौरान कहा – “आप अकेले नहीं हैं, राज्य सरकार आपके साथ है। हर प्रभावित को राहत और पुनर्वास की प्रक्रिया में पूरी मदद दी जाएगी।”
पहले भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे थे सीएम
बता दें कि मुख्यमंत्री धामी इससे पहले भी उत्तरकाशी के धराली, पौड़ी, चमोली और चंपावत जैसे आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं। वहां भी उन्होंने राहत और बचाव कार्यों की कमान खुद संभाली थी।
प्रशासनिक तंत्र को किया सक्रिय
मुख्यमंत्री ने ज़िला प्रशासन को निर्देश दिए कि प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री, आवास और चिकित्सा सुविधा बिना देरी के उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि आपदा से प्रभावित हर परिवार को सुरक्षित स्थान और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है।