सितंबर में 15 दिन रहेंगे बैंक बंद, चेक करें हॉलिडे लिस्ट

सितंबर का महीना आते ही पूरे देश में त्योहारों का रंग चढ़ने लगता है। ओणम, ईद-ए-मिलाद, गणेश चतुर्थी और नवरात्रि जैसे बड़े त्यौहार इसी महीने में आते हैं। इन त्यौहारों का असर देशभर में बैंकों के कामकाज पर भी पड़ता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की गाइडलाइन के अनुसार सितंबर 2025 में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिनमें से 9 दिन त्योहारों की वजह से और बाकी वीकली छुट्टियों (शनिवार और रविवार) के चलते होंगे। ऐसे में अगर आपको सितंबर महीने में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना है, तो पहले से हॉलिडे लिस्ट जरूर देख लें।

सितंबर 2025 बैंक हॉलिडे लिस्ट

  • 3 सितंबर (बुधवार): रांची – कर्मा पूजा
  • 4 सितंबर (गुरुवार): कोच्चि और तिरुवनंतपुरम – ओणम
  • 5 सितंबर (शुक्रवार): अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद सहित कई शहर – ईद-ए-मिलाद/थिरुवोनम
  • 6 सितंबर (शनिवार): गंगटोक, जम्मू, रायपुर और श्रीनगर – ईद-ए-मिलाद/इंद्रजात्रा
  • 7 सितंबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
  • 12 सितंबर (शुक्रवार): जम्मू और श्रीनगर – ईद-ए-मिलाद के बाद का शुक्रवार
  • 13 सितंबर (शनिवार): दूसरा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 14 सितंबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
  • 21 सितंबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
  • 22 सितंबर (सोमवार): जयपुर – नवरात्रि स्थापना
  • 23 सितंबर (मंगलवार): जम्मू और श्रीनगर – महाराजा हरि सिंह जयंती
  • 27 सितंबर (शनिवार): चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 28 सितंबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
  • 29 सितंबर (सोमवार): अगरतला, गंगटोक और कोलकाता – महा सप्तमी/दुर्गा पूजा
  • 30 सितंबर (मंगलवार): अगरतला, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, कोलकाता, पटना और रांची – महा अष्टमी/दुर्गा अष्टमी

क्यों ज़रूरी है यह जानकारी?

त्योहारों के सीजन में बैंक का कामकाज प्रभावित होता है।

  • कैश डिपॉज़िट और विदड्रॉल के लिए ब्रांच न खुलने से लोगों को दिक्कत हो सकती है।
  • चेक क्लीयरेंस और डिमांड ड्राफ्ट जैसी सेवाएं भी लेट हो सकती हैं।
  • हालांकि, ऑनलाइन बैंकिंग, UPI और एटीएम सेवाएं चालू रहेंगी, जिससे डिजिटल पेमेंट्स में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

लोगों के लिए सलाह

अगर आपको सितंबर महीने में बैंक से जुड़े ज़रूरी काम करने हैं तो पहले से अपनी योजना बना लें। त्योहारों और छुट्टियों की वजह से लंबा वीकेंड भी पड़ सकता है, ऐसे में ट्रांजैक्शन और वित्तीय कार्य प्रभावित हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *