लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने पुलिस सब इंस्पेक्टर (SI), गुल्मनायक और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी भर्ती परीक्षा 2024-25 का परिणाम घोषित कर दिया है। परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं, जहां अभ्यर्थी अपना रिजल्ट और कैटेगरीवार कटऑफ मार्क्स देख सकते हैं।
लिखित परीक्षा और सत्यापन प्रक्रिया
इस भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत उम्मीदवारों के शारीरिक मापदंड और शारीरिक दक्षता परीक्षा से हुई थी। इसके बाद 12 जनवरी 2025 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई। लिखित परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 14 मई 2025 को हुआ। अब आयोग ने लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित करते हुए अभ्यर्थियों को अगले चरण की जानकारी भी दे दी है।
मेडिकल परीक्षा होगी अगला चरण
अब चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा से गुजरना होगा। इसमें उनकी शारीरिक फिटनेस और स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। गौरतलब है कि पहले हुए शारीरिक माप और दक्षता परीक्षण केवल क्वालीफाइंग नेचर के थे। जबकि अंतिम चयन सूची लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों और मेडिकल टेस्ट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के आधार पर तैयार की जाएगी।
कुल 222 पदों पर होगी नियुक्ति
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 222 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। इनमें –
- 108 पद सब इंस्पेक्टर (नागरिक पुलिस एवं अभिसूचना) के लिए
- 89 पद गुल्मनायक (पुरुष – पीएसी/आईआरबी) के लिए
- 25 पद अग्निशमन द्वितीय अधिकारी (पुरुष/महिला) के लिए निर्धारित किए गए हैं।
कैटेगरीवार कटऑफ मार्क्स
सब इंस्पेक्टर (नागरिक पुलिस) के लिए UR वर्ग की कटऑफ 205.6687 अंक रही, जबकि EWS वर्ग में 201.8555 अंक तक चयन हुआ। OBC वर्ग में यह 198.8059 अंक, SC वर्ग में 174.1453 अंक और ST वर्ग में 189.3987 अंक रही।
सब इंस्पेक्टर (अभिसूचना शाखा) में UR वर्ग की कटऑफ 201.6021 अंक रही। EWS वर्ग में यह 195.2457 अंक, OBC वर्ग में 194.9918 अंक, SC वर्ग में 167.7895 अंक और ST वर्ग में 186.3480 अंक रही।
गुल्मनायक (पुरुष) पदों के लिए UR वर्ग की कटऑफ 190.1614 अंक रही। EWS में 185.3309 अंक, OBC वर्ग में 186.3482 अंक, SC वर्ग में 160.6718 अंक और ST वर्ग में 177.4506 अंक तक चयन हुआ।
अभ्यर्थियों की प्रतिक्रिया
परिणाम घोषित होने के बाद अभ्यर्थियों में उत्साह और चिंता दोनों देखने को मिल रहे हैं। सफल उम्मीदवार अब मेडिकल परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं, वहीं जिनका चयन कटऑफ से कुछ अंक कम रह गया, वे मायूस भी नज़र आए। कई अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी साझा की और UKPSC का आभार जताया।