उत्तराखंड में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ता दिख रहा है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र ने विभागीय पूर्वानुमान के आधार पर 30 अगस्त से 3 सितंबर तक अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई जिलों में रेड और येलो अलर्ट लागू रहेंगे।
30 अगस्त को रेड अलर्ट
शुक्रवार 30 अगस्त को देहरादून, उत्तरकाशी और बागेश्वर जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इन तीनों जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं राज्य के अन्य हिस्सों में भी येलो अलर्ट के तहत लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है।
31 अगस्त और 1 सितंबर का मौसम अपडेट
31 अगस्त को देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर जिलों में जोरदार बारिश की संभावना है। वहीं 1 सितंबर को देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में रेड अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग ने साफ कहा है कि इन दिनों पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और जलभराव की स्थिति बन सकती है।
2 और 3 सितंबर को हालात
2 सितंबर को देहरादून, चमोली और बागेश्वर जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान है। इन इलाकों के लिए रेड अलर्ट लागू रहेगा। जबकि 3 सितंबर को पूरे उत्तराखंड में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है, इस दिन सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
प्रशासन की अपील
आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि भारी बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा न करें और नदियों-नालों के किनारे जाने से बचें। प्रशासन ने साफ किया है कि पहाड़ों में भूस्खलन और मैदानी क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति किसी भी समय उत्पन्न हो सकती है, इसलिए सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है।
लोगों की चिंता बढ़ी
लगातार बारिश और चेतावनियों के बीच स्थानीय लोग दहशत में हैं। खासकर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले परिवार बारिश और भूस्खलन की वजह से परेशान हैं। कई जगहों पर लोग सुरक्षित ठिकानों की ओर जाने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं किसान भी अपनी फसलों को लेकर चिंता में हैं क्योंकि लगातार बारिश से खेतों को नुकसान पहुंचने का खतरा बढ़ गया है।