रुड़की होटल में विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म का मामला, पुलिस जांच में जुटी

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक विदेशी महिला ने होटल में अपने ही परिचित पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है।

कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम?

गंगनहर कोतवाली पुलिस के मुताबिक, बीते बृहस्पतिवार सुबह महिला ने पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर मदद मांगी। पुलिस तुरंत देहरादून रोड स्थित एक होटल पहुंची। महिला ने बताया कि वह अफगानिस्तान की नागरिक है और कुछ समय से रिफ्यूजी वीजा पर दिल्ली में रह रही है। महिला ने बताया कि वह दिल्ली से ड्राई फ्रूट के कारोबार के सिलसिले में रुड़की आई थी और उसने अपने परिचित व्यापारी को होटल बुलाया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसे नशीला पदार्थ खिलाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया।

आरोपी और पीड़िता का पुराना परिचय

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि पीड़िता और आरोपी एक-दूसरे को पिछले पांच महीने से जानते थे। महिला ड्राई फ्रूट का व्यापार करती है जबकि आरोपी हींग का कारोबारी है। दोनों ही दिल्ली में रहते हैं और बिजनेस से जुड़े हुए हैं। पकड़े गए आरोपी ने खुद को अफगानिस्तान और तुर्की की नागरिकता वाला बताया। वह फिलहाल दिल्ली के लाजपत नगर स्थित एक गेस्ट हाउस में रह रहा था।

पुलिस जांच में नए मोड़

पुलिस ने दोनों के पास से वैध वीजा बरामद किए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम ने होटल के कमरे से सबूत जुटाए हैं और सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की जा रही है। रुड़की के सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि मामले की जांच जारी है। “महिला के बयान और सीसीटीवी फुटेज में मेल नहीं बैठ रहा है, जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

संवेदनशील मामला, सच्चाई का इंतजार

यह मामला बेहद संवेदनशील है क्योंकि इसमें विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। पुलिस फिलहाल किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है और सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है। मेडिकल रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज से ही यह तय होगा कि हकीकत क्या है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *