उत्तराखण्ड में अवैध खनन को लेकर और रेखा आर्य के लेटर को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि सरकार द्वारा बीते 1 हफ्ते में लगातार नियम के विरुद्ध आदेश जारी हो रहे है। प्रदेश में खनन को लेकर छोटे ठेकेदारों की कमर तोड़ने का काम किया जा रहा है, लगातार रॉयल्टी बड़ाई जा रही है जिसको लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर खड़े कर दिए है।
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि खनन का अवैध कारोबार चरम पर है , प्रदेश में खुले आम खनन की हो रही चोरी सरकार द्वारा हालही में एक आदेश जारी हुए जिसमे कहा गया की अगर रॉयल्टी के कागज ठेकेदार उपलब्ध नहीं कराती है, तो ठेके की कुल राशि का 5% सरकार काटेगी, लेकिन सरकार 2- 2 बार रॉयल्टी कट कर रही है।
कॉपरेटिव में हुए भर्ती घोटाले को लेकर राज्य सरकार को लिया आड़े हाथों त्रिवेंद्र सरकार के समय पर विधायक यतीश्वरानंद और सुरेश राठोर ने इस मामले को उठाया और यह सरकार ने माना भी था जब गणेश गोदियाल अध्यक्ष थे तो इस विषय को लेकर सचिवालय के गेट पर धरना दिया था जिसमें विभाग के अधिकारियों ने स्वीकार किया था कि हमारे विभाग में बैक डोर से इंट्री करा कर नियुक्ति दी गई है, जिसकी निष्पक्ष जांच की जाए।