मेट्रो इन दिनों अब आएगी ओटीटी पर, जानिए कब और कहां देख पाएंगे

बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ ने 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। मल्टीस्टारर इस फिल्म में बेहतरीन कलाकारों की लंबी फेहरिस्त देखने को मिली – सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे सितारे बड़े पर्दे पर नजर आए। फिल्म को लेकर दर्शकों और मेकर्स दोनों को बड़ी उम्मीदें थीं। हालांकि, रिलीज के बाद यह बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन ही कर सकी। दर्शकों ने इसके म्यूजिक और इमोशनल टच को पसंद किया, लेकिन कलेक्शन उम्मीदों से कम रहा।

अब ओटीटी पर देख सकेंगे मेट्रो इन दिनों

अगर आप यह फिल्म थिएटर में मिस कर चुके हैं, तो अब आपके लिए खुशखबरी है। फिल्म के मेकर्स ने इसकी ओटीटी रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा कर दी है।

नेटफ्लिक्स ने ‘मेट्रो इन दिनों’ के ओटीटी राइट्स खरीदे हैं और यह फिल्म 29 अगस्त 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा – “अगला स्टेशन: प्यार, दिल टूटना और थोड़ी सी उम्मीद… देखिए ‘मेट्रो इन दिनों’ 29 अगस्त से, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।”

फिल्म का बजट और कलेक्शन

  • बजट – 47 करोड़ रुपए
  • भारत में कलेक्शन – 52.1 करोड़ रुपए
  • विदेशों में कलेक्शन – 6 करोड़ रुपए
  • वर्ल्डवाइड कलेक्शन – 68.25 करोड़ रुपए

हालांकि, फिल्म ने बजट से थोड़ा ज्यादा कमाया, लेकिन इसे बॉक्स ऑफिस हिट नहीं माना जा सका।

दर्शकों की उम्मीदें

अनुराग बसु की फिल्मों में हमेशा रिश्तों की गहराई और कहानियों की जटिलता दिखती है। मेट्रो इन दिनों भी उसी फॉर्मूले पर आधारित है। कई दर्शकों का मानना है कि यह फिल्म थिएटर में शायद उतना असर नहीं छोड़ पाई, लेकिन ओटीटी पर इसे एक नई ऑडियंस मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *