मानसून सीजन समाप्त होते ही उत्तराखंड के श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए राहत भरी खबर आई है। लंबे इंतजार के बाद जौलीग्रांट हेलिपैड से बदरीनाथ और केदारनाथ के लिए एमआई-17 हेलीकॉप्टर की नियमित उड़ानें एक बार फिर शुरू होने जा रही हैं।
दो उड़ानें रोज़ाना, 20 श्रद्धालुओं को मिलेगा मौका
रुद्राक्ष एविएशन कंपनी द्वारा इस सेवा को 15 सितंबर से दोबारा शुरू किया जाएगा। इस बार रोज़ाना दो उड़ानें संचालित होंगी और प्रत्येक उड़ान में 20 श्रद्धालुओं को यात्रा का अवसर मिलेगा। यात्रा के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसडीआरएफ मुख्यालय के पास स्थित जौलीग्रांट हेलिपैड से उड़ानें संचालित होंगी।
मानसून में रोक, अब फिर से उड़ानें
गौरतलब है कि इस साल 3 मई से यह सेवा शुरू हुई थी, लेकिन 17 जून तक ही उड़ानें चल सकीं। मानसून में बारिश और खराब मौसम के कारण 18 जून से हेली सेवाओं को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा। अब मौसम सामान्य होने के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए दोबारा यह सुविधा शुरू की जा रही है।
18 अक्टूबर तक ही रहेंगी उपलब्ध
चूंकि इस बार दीपावली का त्योहार जल्दी है, इसलिए चारों धामों के कपाट भी तय तिथि से पहले बंद हो जाएंगे। ऐसे में हेली सेवाएं भी 18 अक्टूबर तक ही उपलब्ध रहेंगी।
लगातार तीसरे साल सेवा
रुद्राक्ष एविएशन कंपनी लगातार तीसरे वर्ष इस सेवा का संचालन कर रही है। कंपनी अधिकारियों का कहना है कि बीते वर्षों में श्रद्धालुओं ने इस सेवा को बेहद पसंद किया और अच्छा रिस्पॉन्स दिया। यही कारण है कि इस बार भी श्रद्धालुओं के लिए हेली उड़ानें शुरू की जा रही हैं।
किराया रहेगा पहले जैसा
रुद्राक्ष एविएशन के ऑपरेशन मैनेजर राज शाह ने जानकारी दी कि इस बार भी किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
- डे पैकेज (आना-जाना) : ₹1,25,000 प्रति श्रद्धालु
- नाइट स्टे पैकेज : ₹1,35,000 प्रति श्रद्धालु
बुकिंग की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। श्रद्धालु अपनी सुविधा अनुसार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से टिकट बुक कर सकते हैं।
श्रद्धालुओं में उत्साह
चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है। लंबे समय से रुकी हेली सेवाओं के शुरू होने से अब बुजुर्ग यात्रियों और कम समय में यात्रा पूरी करने वालों को काफी सुविधा मिलेगी।