हरिद्वार पहुंचे हनी सिंह, नीलेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा – बोले, “यही मंदिर मेरे जीवन का सहारा”

बॉलीवुड के मशहूर गायक और रैपर हनी सिंह (Honey Singh) बीते सोमवार को हरिद्वार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने आराध्य स्थल नीलेश्वर महादेव मंदिर में विधिविधान से पूजा-अर्चना कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया।

मंदिर से जुड़ी आस्था और जीवन का मोड़

हनी सिंह ने पूजा के बाद अपनी भावनाएँ साझा करते हुए कहा कि नीलेश्वर महादेव मंदिर उनके लिए केवल धार्मिक आस्था का स्थान नहीं है, बल्कि यह उनके जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। उन्होंने बताया कि जीवन के संघर्षपूर्ण दौर में जब करियर और निजी जिंदगी दोनों ही संकट में थे, तब उन्हें मानसिक शांति और नई ऊर्जा यहीं से मिली।

गायक ने साफ कहा –
“मेरी सफलता और जीवन में आए सकारात्मक बदलाव का श्रेय पूरी तरह से भगवान शिव को जाता है। महादेव की कृपा से ही मैं नशे की लत जैसी बड़ी समस्या से बाहर निकल पाया।”

महादेव की कृपा से मिली खुशहाली

हनी सिंह ने मंदिर के महंत आचार्य वेदमूर्ति से भी मुलाकात की और उनसे लंबी बातचीत की। इस दौरान वे मंदिर परिसर में पूजन-अर्चन में शामिल रहे। उन्होंने कहा कि महादेव ने ही उन्हें जीवन की कठिन परिस्थितियों से उबरने की शक्ति दी और खुशहाली की राह दिखाई।

संतों के साथ बिताते हैं समय

आचार्य वेदमूर्ति ने बताया कि हनी सिंह की भगवान शिव, खासकर नीलेश्वर महादेव में गहरी आस्था है। जब भी वे अपने व्यस्त कार्यक्रमों से समय निकाल पाते हैं, तो हरिद्वार पहुंचकर नीलेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन अवश्य करते हैं। हनी सिंह न केवल मंदिर में पूजा करते हैं, बल्कि हरिद्वार आकर गंगा पूजन और स्थानीय संतों के साथ समय बिताना भी पसंद करते हैं।

संघर्ष से आस्था तक की यात्रा

हनी सिंह के लिए नीलेश्वर महादेव मंदिर केवल पूजा का स्थान नहीं, बल्कि जीवन की उस राह का प्रतीक है जिसने उन्हें अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने की ताकत दी। नशे की लत से छुटकारा पाने और मानसिक शांति हासिल करने की प्रेरणा भी उन्होंने इसी मंदिर से पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *