दिल्ली: करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती से स्थानीय जनता में भारी असंतोष व्याप्त है। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली के मंत्री और करावल नगर विधायक कपिल मिश्रा ने बीएसईएस के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई।
मंत्री कपिल मिश्रा ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि करावल नगर क्षेत्र में बिजली कटौती किसी भी हालात में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि गर्मियों में बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए करावल नगर और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएं और साथ ही पुराने ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता को भी बढ़ाया जाए ताकि बिजली आपूर्ति में कोई व्यवधान न आए।
कपिल मिश्रा ने जोर देकर कहा, “बिजली नागरिकों का बुनियादी अधिकार है, और दिल्ली सरकार हर नागरिक को 24 घंटे निर्बाध बिजली प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
बैठक में अधिकारियों ने बिजली कटौती की वजहों के तौर पर तकनीकी खामियों और बुनियादी ढांचे की कमी को बताया। उन्होंने यह भी बताया कि करावल नगर विधानसभा क्षेत्र उत्तर प्रदेश की सीमा के बिल्कुल पास स्थित है, जिससे कभी-कभी मीटरिंग और सप्लाई को लेकर सीमा विवाद के कारण समस्या उत्पन्न होती है।
मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा विवाद से जुड़ी मीटरिंग संबंधी समस्याओं का समाधान भी जल्द किया जाए ताकि क्षेत्रवासियों को बिजली सेवा में किसी तरह की परेशानी न हो।