उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, 55 सड़कें ठप
प्रदेशभर में हो रही लगातार बारिश के चलते उत्तराखंड में सड़क परिवहन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। कई राष्ट्रीय राजमार्गों पर भारी चट्टानें गिरने से यातायात पूरी तरह बंद हो गया है, जबकि कई ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों का अस्तित्व ही समाप्त हो गया है।
PWD सचिव पंकज पांडे ने जानकारी दी कि फिलहाल राज्य में कुल 55 सड़कें क्षतिग्रस्त हैं, जिनमें राष्ट्रीय राजमार्ग, लिंक रोड, ग्रामीण सड़कें और कस्बों को जोड़ने वाले छोटे संपर्क मार्ग शामिल हैं। विभाग की टीमें अलर्ट मोड पर हैं और क्षतिग्रस्त सड़कों को खोलने का कार्य तेजी से जारी है।
अब तक 90 करोड़ रुपए का नुकसान
सचिव पंकज पांडे ने बताया कि कुछ इलाकों में बारिश इतनी भीषण रही कि राहत कार्यों में लगी मशीनरी तक को मौके पर पहुंचाने में कठिनाई हो रही है। उन्होंने कहा कि अब तक इस मानसून सीज़न में विभाग को करीब 90 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। इस नुकसान में सड़कों की टूट-फूट, पुलों को हुए नुकसान और निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रभावित होने जैसी स्थितियां शामिल हैं।