मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में अग्निशमन सेवाओं के आधुनिकीकरण और विस्तार के लिए 23.667 करोड़ रुपये के बजट को दी मंजूरी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में अग्निशमन सेवाओं के आधुनिकीकरण और विस्तार के लिए 23.667 करोड़ रुपये के बजट को दी मंजूरी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में अग्निशमन सेवाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से 23.667 करोड़ रुपये के व्यय को मंजूरी प्रदान की है। इस राशि से राज्य के अग्निशमन बेड़े में विस्तार किया जाएगा और अत्याधुनिक उपकरणों की खरीद की जाएगी, जिससे आपात स्थितियों में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सकेगी।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास परियोजनाओं तथा घोड़ाखाल सैनिक स्कूल के वार्षिक बजट को भी स्वीकृति दी है। नैनीताल स्थित इस प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल के संचालन और वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए इसके वार्षिक बजट को 5 करोड़ से बढ़ाकर 8 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

विकास कार्यों के अंतर्गत पौड़ी गढ़वाल जिले के पाबो ब्लॉक में तुगडुण्डा-भैंसवाडा मोटर मार्ग के सुदृढ़ीकरण और डामरीकरण के लिए 344.98 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है।

चमोली जिले के कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में मालकोट-कालीमाटी-सेरा-तिवाखर्क मोटर मार्ग पर रागगंगा नदी पर 48 मीटर स्पान स्टील गर्डर पुल के निर्माण के लिए 512.46 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं।

नैनीताल जिले के कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में निगम नाला मार्ग के पुनर्निर्माण तथा सोबन राम के घर से सुरेश भट्ट के घर तक नए मार्ग के निर्माण हेतु 183.47 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र में चौडमन्या-कमतोली मोटर मार्ग के नव निर्माण के लिए 528.91 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।

मुख्यमंत्री धामी ने इन परियोजनाओं को राज्य के समग्र विकास के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बताते हुए इनके शीघ्र क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *