देहरादून: पूर्व मेयर प्रत्याशी आरूषी सुंद्रियाल ने देहरादून के घंटाघर में स्थित भारतीय संविधानकार बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माला अर्पण एवं दीपदान किया। उन्होंने अंबेडकर जी के जीवन एवं कार्य का महत्व सामाजिक और राजनैतिक स्तर पर बताते हुए लोगों से उनसे प्रेरणा लेने का आग्रह किया।
आरूषी सुंद्रियाल ने कहा, “अंबेडकर जी ने भारतीय समाज में समानता और न्याय के मूल्यों को अपनाने के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित किया। हमें उन्हें गुरु मानकर उनके विचारों से प्रेरित होना चाहिए।”
इस अवसर पर उपस्थित लोग भी अंबेडकर जी के जीवन एवं कार्य के महत्व को समझाने और उनसे प्रेरणा लेने का संकल्प लेते दिखे। इस समारोह में उपस्थित लोगों ने भी अंबेडकर जी के संदेश को अपने जीवन में अमल में लिया और समाज में समानता एवं न्याय को बढ़ावा देने की प्रतिज्ञा की।