उत्तराखंड परिवहन निगम ने बस खरीद प्रक्रिया शुरू करने के लिए गठित की नई समिति

उत्तराखंड परिवहन निगम ने 100 बस खरीद के नए टेंडर के लिए समिति का गठन कर दिया है। इसी सप्ताह टेंडर जारी होगा। माना जा रहा है कि इस साल ही नई बसें निगम को मिल जाएंगी। परिवहन निगम की 100 नई बसों की तत्काल खरीद के लिए पिछले साल 21 नवंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए थे।

पहले तय हुआ था कि जिस टाटा कंपनी से बसें खरीदी गई हैं, उसी टेंडर को आगे बढ़ाते हुए उसी दाम पर बसें खरीदी जाएं। इसका प्रस्ताव वित्त को भेजा तो वित्त विभाग ने इसे रोक दिया था। इसके बाद नए सिरे से वित्त को नए टेंडर का प्रस्ताव भेजा गया, जिस पर मुहर लग गई थी।

करीब चार माह से बस खरीद फाइलों में ही चल रही है। अमर उजाला ने मंगलवार के अंक में प्रमुखता से इस सुस्ती का मुद्दा उठाया था। अब परिवहन निगम की एमडी रीना जोशी ने टेंडर के लिए समिति का गठन कर दिया है। माना जा रहा है कि इसी सप्ताह बस खरीद का टेंडर निकल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *