गुरूवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के अंतर्गत शेखपुरा जिला के घाटकुसुम्भा प्रखंड के गगौर पंचायत पहुंचे। आज के प्रगति यात्रा के क्रम में उक्त पंचायत में मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं को देखा। इस अवसर पर गगौर पंचायत में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के द्वारा मनरेगा से निर्मित पंचायत स्तर पर खेल का मैदान, पंचायती राज द्वारा निर्मित पंचायत सरकार भवन, शिक्षा विभाग के अंतर्गत कस्तूरबा विद्यालय घाटकुसुम्भा एवं मध्य विद्यालय गागौर का जायजा लिया गया। इसके अतिरिक्त अमृत सरोवर के तहत जीर्णोद्धार सरोवर, समेकित बाल विकास परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को भी देखा गया।इस दौरान उनके एक झलक पाने हेतु भारी मात्रा में लोग उपस्थित थे। उन्होंने हाथ हिलाकर सबका अभिनंदन भी किया। पंचायती राज विभाग से निर्मित डीपीआरसी भवन का उद्घाटन किया। जहां पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण देने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। वही स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर मुख्य आकर्षण का केंद्र हेल्थ एटीएम रहा, जिसमें कुल तरह की जांच मिनटों में कराई जा सकती है। मध्य विद्यालय गगौर एवं कस्तूरबा विद्यालय में बनाए गए एस्ट्रो लैब एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब को देखकर सराहना की गई।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंचायत सरकार भवन गगौर का किया उद्घाटन
पंचायत स्तर पर सभी लोगों को एक ही छत के नीचे सरकार की सुविधाएं उपलब्ध करने हेतु बनाए गए पंचायत सरकार भवन गगौर का भी उद्घाटन उनके द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से रोस्टर वार सरकारी पदाधिकारी एवं कर्मी यह बैठे ताकि लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं हो। उन्होंने गगौर पंचायत में निर्मित खेल मैदान का भी अवलोकन किया। खेल के क्षेत्र में बिहार से भी आए दिनों नए टैलेंट उभर के आ रहे हैं। पंचायत स्तर पर ही विभिन्न खेल संरचना के उपलब्ध होने से खिलाड़ियों को अब और भी सुविधा होगी। उन्होंने विभिन्न विभागों के द्वारा निर्मित स्टालों का अवलोकन भी किए। जहां वे लाभार्थियों से मिलते हुए उन्हें विभिन्न योजनाओं के तहत सहायता राशि या सर्टिफिकेट भी अपने हाथों से सौंपे। उन्होंने विभिन्न प्रदर्शनियों को देखते हुए जानकारी भी प्राप्त की तथा उसकी सराहना भी किए। उन्होंने राजीव गांधी सेवा केंद्र में जीविका दीदी ज्वारा संचालित जीविका दीदी की लाइब्रेरी को देखते हुए सराहना किए। उन्होंने कहा कि आज बिहार महिला सशक्तिकरण की नई पहचान बन रहा है,जिसकी एक बेमिसाल उद्यान जीविका समूह है ।
जीविका के स्टॉल पर दीदियों द्वारा बनाए गए उत्पादों का किया अवलोकन
जीविका के स्टॉल पर माननीय मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूह से जुड़ी जीविका दीदियों द्वारा बनाए गए उत्पादों का अवलोकन किया और जीविका स्वयं सहायता समूह की संरचना और परिकल्पना पर दीदियों से वार्ता की। स्टॉल पर जीविका भवन की चाभी सौंपी, तंजौर कलाकृतियों को सराहा। जीविका दीदी की सिलाई घर द्वारा निर्मित पोशाक एवं परिधानों के साथ-साथ सदर अस्पताल में संचालित हेल्थ डेस्क, कृषि उद्यमी दीदियों द्वारा किए जा रहे हैं गतिविधियों और सतत जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत की जा रही गतिविधियों से रूबरू हुए। स्टॉल पर माननीय मुख्यमंत्री ने सतत् जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत 505 लाभुकों को 3 करोड़ 9 लाख 12 हज़ार, 1700 स्वयं सहायता समूहों को सामुदायिक निवेश निधि के तहत 3 करोड़ 79 लाख तथा 1200 स्वयं सहायता समूहों को बैंकों द्वारा वित्तीय समावेशन के तहत 49 करोड़ 46 लाख से अधिक की राशि का सांकेतिक चेक वितरित किया।
150 करोड़ की विकास योजनाओं का किया शिलान्यास एवं उद्घाटन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को प्रगति यात्रा के तहत शेखपुरा पहुंचे। जहां उन्होंने 150 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इसमें सौ करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन तो 50 करोड़ की योजनाओं का उन्होंने शिलान्यास किया। इन विकास योजनाओं में सड़क, नली, गली, सोलर लाइट, आहर, पईन के साथ खेल मैदान और पंचायत सरकार भवनों का निर्माण शामिल है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गगौर गांव में योजनाओं की शुरुआत किया। 14 पंचायतों में बन चुके खेल मैदानों का उद्घाटन भी किया। जिसमें पंचायतों में खेल मैदान की शुरुआत हुई है, उनमें गगौर, माफो, सर्वा, सामस बुजुर्ग, छठियारा, लोहान, चोरदरगाह एवं विमान शामिल हैं. इस यात्रा के दौरान उन्होंने पथ निर्माण विभाग की चार सड़कों का उद्घाटन भी किया। योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास के लिए गगौर के हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के पास स्थित मैदान में शिलापट्ट भी लगाए गए।
इन योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास
NH333A 11वें किलोमीटर टोठिया पहाड़ मोड़ से कुसुंभा भाया मटोखर बाईपास निर्माण- 42.10 करोड़, नेमदारगंज से रमजानपुर सड़क का चौड़ीकरण – 43.96 करोड़, जख़राज स्थान से हुसैनाबाद तक बाईपास निर्माण- 16.74 करोड़, मटोखर दह में वाटर स्पोर्ट्स का विकास एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना – 70.15 करोड़, पर्यटन एवं धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण सामस विष्णुधाम मंदिर का सौंदर्यीकरण एवं विकास- 29.55 करोड़, शेखपुरा जिला में 1000 क्षमता वाले प्रेक्षा गृह का निर्माण- 19.90 करोड़, सकरी सिंचाई योजना अंतर्गत बाजिदपुर से निशृत मीरज़ैन नहर प्रणाली (0.00 किमी से 28.00 किमी तक) एवं मीरज़ैन नहर के बी0दू0 10.00 किमी से निश्रित तेउसायिन ब्रांच कैनाल(0.00 किमी से 8.00 किमी ) तक पुनर्स्थापन एवं लाइनिंग कार्य – 123.11 करोड़, चेवाड़ा प्रखंड में नया प्रखंड कार्यालय-सह-आवास परिसर- 30 करोड़ की राशि से निर्माण कराया जायेगा।
चयनित लाभुकों को दिया गया सांकेतिक चेक
मुख्यमंत्री योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में चयनित एवं प्रशिक्षण उपरांत लाभुकों को 1.70 करोड़ रुपए का सांकेतिक चेक दिया गया। बिहार लघु उद्यमी योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024 25 में अंतिम रूप से चयनित एवं प्रशिक्षण उपरांत कुल 221 लाभुकों को 1.64 करार रुपए का सांकेतिक चेक दिया गया। जबकि मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना अंतर्गत बासुकीनाथ को 05 लाख की सहायता राशि दी गई, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अंतर्गत धीरज कुमार, शंभू मांझी एवं मोहम्मद अशरफ को ई- रिक्शा खरीदने हेतु सहायता राशि दी गई। साथ ही राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत मधुमिता कुमारी को प्याज भंडारण इकाई के निर्माण हेतु कुल 06 लाख के लागत का 75 प्रतिशत अनुदान के रूप में दिया गया, जिसका डमी चेक मुख्यमंत्री के द्वारा दिया गया।
शेखपुरा जिले की घोषणाए-
शेखपुरा अन्तर्गत मटोखर दह को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा।
बरबीघा में सामस विष्णु धाम मंदिर परिसर का सौंर्दयीकरण किया जायेगा।
राष्ट्रीय उच्च पथ-33A के 11वें किलोमीटर तोथिया पहाड़ मोड़ से कुसुम्भा भाया मटोखर दह तक बाईपास का निर्माण किया जायेगा।
जखराज स्थान से हुसैनाबाद पथ तक बाईपास का निर्माण किया जायेगा।
शेखपुरा में प्रेक्षागृह का निर्माण किया जायेगा।
सकरी सिंचाई योजनान्तर्गत बाजिदपुर से निकलने वाली मिरजैन नहर प्रणाली एवं इसकी तेउसाईन शाखा नहर का पुनर्स्थापन तथा लाईनिंग का कार्य किया जायेगा।
नेमदारगंज से रमजानपुर तक सड़क का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण किया जायेगा।
शेखपुरा जिले में शेखपुरा तथा चेवाड़ा प्रखंडों में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कराया जायेगा।
लखीसराय जिले की घोषणाएं –
लखीसराय की सीमा पर अवस्थित पचना से नालन्दा जिला के सरमेरा तक ग्रीन फील्ड सड़क का निर्माण कराया जायेगा।
सतसंडा पहाड़ पर पर्यटक सुविधाओं का निर्माण एवं विकास किया जायेगा।
लाल पहाड़ी पर अवस्थित ऐतिहासिक स्थल को संरक्षित किया जायेगा।
लखीसराय के अशोकधाम परिसर में पर्यटन सुविधाओं का निर्माण एवं विकास किया जायेगा।
हलसी प्रखंड के सिरखिण्डी ग्राम में ग्रिड सब-स्टेशन का निर्माण कराया जायेगा।
बड़हिया नगर परिषद् में ग्रिड सब-स्टेशन का निर्माण कराया जायेगा।
बड़हिया के बी०एम०एन० कॉलेज घाट से मराची तक ग्रामीण सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा।
लखीसराय जिले के 3 प्रखंडों क्रमशः बड़हिया, सूर्यगढ़ा एवं लखीसराय में नये प्रखंड-सह अंचल कार्यालय भवन तथा 3 प्रखंडों पिपरिया, रामगढ़ चौक एवं चानन में प्रखंड कार्यालय-सह-अंचल भवन सहित आवासीय परिसर का निर्माण कराया जायेगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इन सब कामों को करा दिया जायेगा और इसके अतिरिक्त लखीसराय एवं शेखपुरा जिलो में और कोई भी जरूरत होगी, उसको भी कराया जायेगा। बिहार के हर क्षेत्र में काम हो रहा है, आगे और तेजी से काम होगा। इसके लिए आप सबको बधाई एवं धन्यवाद देता हूँ।