बिहार:- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सोमवार को पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर और मझौलिया में अपनी 15वीं प्रगति यात्रा की शुरुआत करेंगे। इस दौरान वे 781.54 करोड़ रुपए की लागत से 339 विकास योजनाओं का शिलान्यास और 59 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वही उनके आगमन को लेकर जिले के कई मार्ग आने जाने का मार्ग डायवर्ट रहेगा। मुख्यमंत्री का यह दौरा पश्चिम चंपारण के विकास के लिए अहम साबित हो सकता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले पश्चिम चंपारण के बगहा पुलिस जिले के वाल्मीकिनगर स्थित घोटवा टोला में पावर सब-स्टेशन का शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना पर 139 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने 171.58 करोड़ रुपए की लागत से 39 अन्य विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 30 लाख रुपए की लागत वाली एक और योजना का उद्घाटन भी इस मौके पर किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि चंपारण ने हमेशा उन्हें प्रेरित किया है और यहां की धरती से उनकी न्याय यात्रा भी शुरू हुई थी, जिसने राज्य में ‘जंगलराज’ को खत्म किया और विकास की नई दिशा दी। उधर, बेतिया के मुख्यमंत्री ने मझौलिया के धोकराहां पंचायत के शिकारपुर गांव में 59 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इन योजनाओं पर 34.72 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है। इनमें मनरेगा पार्क, पुस्तकालय, अमृत तालाब, SDRF भवन और खुला जिम जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने यहां 545.24 करोड़ रुपए की लागत से 300 योजनाओं का शिलान्यास भी किया।CM नीतीश धोकराहां में जीविका दीदियों द्वारा बनाए गए उत्पादों का भी निरीक्षण करेंगे। इनमें कास के बर्तन, कान के आभूषण, सोलर लाइट और LED बल्ब शामिल थे।
मुख्यमंत्री ने इन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इससे न केवल महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण मिल रहा है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं।मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर एम्बुलेंस के साथ स्वास्थ्यकर्मी और पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार के अनुसार, हेलिपैड और कार्यक्रम स्थल पर सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। मुख्यमंत्री ने बेतिया कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इस बैठक के लिए कलेक्ट्रेट को नया रूप दिया गया है। इसमें डेस्क और LED टीवी की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए दो हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। कलेक्ट्रेट को पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया गया। हर स्थान पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।
वाहन आठ घंटे रहेगी वर्जित
- पारस पकड़ी चौक से हरिवाटिका चौक (सरिसवा रोड) के तरफ आने-जाने वाली सभी प्रकार के वाहन सुबह 08:00 बजे से 16:00 बजे तक वर्जित रहेगा।
- हरिवाटिका चौक से पारस पकड़ी चौक के तरफ आने-जाने वाली सभी प्रकार के वाहन सुबह 08:00 बजे से 16:00 बजे तक वर्जित रहेगा।
- मुफ्फसिल थाना से मोहर्रम चौक के तरफ आने-जाने वाले सभी प्रकार के वाहन सुबह 08:00 बजे से 16:00 बजे तक वर्जित रहेगा।
- शोभा बाबू चौक से मीना बाजार एवं जीएमसीएच जाने वाली सभी प्रकार के वाहन सुबह 08:00 बजे से 16:00 बजे तक बंद रहेगा।
- सत्यनारायण पेट्रोल पम्प से महराजा स्टेडियम जाने वाली सभी प्रकार के वाहन सुबह 08:00 बजे से 16:00 बजे तक वर्जित रहेगा।
- संतघाट से जीएमसीएच एवं सागर पोखरा, मीना बाजार जाने वाली सभी प्रकार के वाहन सुबह 08:00 बजे से 16:00 बजे तक वर्जित रहेगा।
- बगहा, योगापट्टी, चनपटिया, गोपालपुर से आने वाली सभी प्रकार के वाहन छावनी में रूकेगी।
- छावनी से स्टेशन चौक की ओर सुबह 11:00 बजे से 14:00 बजे तक सभी वाहन वर्जित रहेगा।
- अरेराज की ओर से आने वाली गाड़िया जगदीशपुर चौक से डायवर्ट होकर नानोसती की ओर जायेगी।
- बैरिया के तरफ से आने वाली सभी प्रकार के वाहन सुबह 08:00 बजे से 16:00 बजे तक संत घाट के पास बंद रहेगा।
- नौतन से आने वाली सभी प्रकार के वाहन पीपल चौक के पास पेट्रोल पंप तक सीमित रहेगी।