बिहार:- वैशाली जिला के हाजीपुर में दो जगह पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम छापेमारी कर रही है। बुधवार सुबह कई गाड़ियों से एनआईए की टीम पहुंची तो इलाके में हड़कंप मच गया। टीम हाजीपुर के सीडीओ रोड स्थित एक अधिवक्ता मकान में छापेमारी कर रही है। वहीं दूसरी टीम बागमाली इलाके में छापेमारी कर रही है। हालांकि, इसका कारण क्या है? यह अब तक पता नहीं चला है। वैशाली पुलिस को भी इसकी जानकारी नहीं मिली थी। एनआईए के अधिकारियों ने दोनों जगहों कई सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया है। किसी को अंदर आने की मनाही है।