देहरादून:- राजधानी देहरादून के चमन बिहार में प्रवर्तन निदेशालय की रेड के दौरान एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।जानकारी के मुताबिक रेड करने वाली टीमों को एक थैला रेड स्थल के निकट फेंके जाने की सूचना मिली थी। टीम ने सुरक्षा कर्मियों के साथ जाकर सर्च किया तो मौके से एक झोला भी मिला है जिसे टीम अपने साथ बरामद कराकर ले गई और रेड स्थल में प्रवेश कर गई।