फतुहा थाना प्रभारी रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि एक बच्चे के डूबने की सूचना मिली है। मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया है और एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच चुकी है। बच्चे की खोज की जा रही है। पटना के फतुहा में आठ साल का मासूम नदी में डूब गया। वह अपने बड़े भाई के साथ स्नान करने लिए गया था। पैर फिसलने के कारण वह गहराई में चला गया। छोटे को नदी में डूबता देख बड़ा भाई उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा। आसपास के लोगों ने जब इस दृश्य को देखा हैरान रह गए। फौरन दोनों भाइयों को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े। शुरू कर दिए। काफी मशक्कत के बाद बड़े भाई को किसी तरह तेज बहाव से बचा लिया गया। जबकि छोटा भाई नदी के तेज बहाव के बीच बह गया। यह हादसा फतुहा के धोवा नदी में हुआ। घटना के बाद इलाके में हर काम मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस एसडीआरएफ की मदद से नदी में सर्च ऑपरेशन चल रही है। स्थानीय गोताखोर भी मासूम बच्चे की तलाश कर रहे हैं। लेकिन, अब तक बच्चे का पता नहीं चल पाया है। फतुहा थाना प्रभारी रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि एक बच्चे के डूबने की सूचना मिली है। मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया है और एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच चुकी है। बच्चे की खोज की जा रही है।
बताया जा रहा है कि फतुहा के अरियाग टोला धोवा नदी में दो भाई स्नान करने पहुंचे थे। स्नान करने के दौरान छोटा भाई पीयूष कुमार (9) नदी के पानी में डूबने लगा। अपने छोटे भाई को डूबता देख बड़ा भाई आयुष कुमार (11) ने भी नदी में छलांग लगा दी। फिर, दोनों भाई नदी में डूबने लगे। नदी में डूब रहे बच्चे पर ग्रामीणों की नजर पड़ी। देखते ही देखते वहां काफी संख्या में लोग पहुंच गए। नदी में डूब रहे बड़े भाई आयुष कुमार को लोगों ने बचा लिया जबकि छोटा भाई पीयूष कुमार नदी के गहरे पानी में डूब गया। ग्रामीण ने उसे ढूंढने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन घंटे प्रयास के बावजूद भी नदी में उसका कोई सुराग नहीं मिला। समाचार लिखे जाने तक एसडीआरएफ की टीम नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही थी।