Bihar: गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार में गुरुवार को बस के कुचलने से एक अधेड़ महिला की मौत हो गई। मृत महिला उचका गांव थाना क्षेत्र के जगरन्नाथा गांव निवासी सोहन शाह की 50 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी बताई जाती है।जानकारी के अनुसार सोहन शाह अपनी पत्नी के साथ बथुआ बाजार अपने रिश्तेदार के घर मिलने आए थे। मुलाकात के बाद बथुआ बाजार से अपनी पत्नी उर्मिला को स्कूटी पर बैठाकर घर जा रहे थे। जैसे ही पोस्ट ऑफिस के सामने पहुंचे कि विपरीत दिशा से आ रहे हैं एक बस में स्कूटी में टक्कर मार दी।
जिससे बस के नीचे महिला गिर पड़ी। बस का पिछला चक्का महिला के सिर के ऊपर चढ़ने से उसके मौत हो गई। सूचना पर पहुंची फुलवरिया पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया। घटना को अंजाम देने के बाद चालक मौके से फरार बताया जाता है। पुलिस घटना में शामिल बस को कब्जे में लेकर थाने लेकर आई है। उधर घटना स्थल पर लोगो की भीड़ जमा हो गई थी।घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि मृतका अपने पति के साथ स्कूटी पर सवार होकर ननद के घर गई थी। वापस लौटने के दौरान जैसे ही वह बथुआ बाजार के पास पहुंची की एक अनियंत्रित स्कूली बस ने उनके स्कूटी में पीछे से जोरदार धक्का मार दिया । जिससे स्कूटी सहित दोनों दंपति मौके पर गिर गए।जब तक दोनों उठ पाते तब तक स्कूल बस ने महिला के ऊपर चढ़ा दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं उसका पति दूर सड़क के किनारे जा गिरा, जिससे वह जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने जख्मी व्यक्ति को तत्काल स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इसकी सूचना फुलवरिया थाना को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर अपर थाना अध्यक्ष विक्रम कुमार अपने दल बाल के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया।