पटना सिटी में दोस्त ने दोस्त को मारी गोली, इलाज के दौरान अस्पताल में मौत

पटना सिटी के मालसलामी थाना के भट्टी इलाके में दिनदहाड़े एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को गोली मार दी। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान कृष्ण कुमार (19) के रूप में हुई है। थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि कृष्ण कुमार मधुबनी का रहने वाला था। पटना सिटी के भट्टी पर किराए के मकान में रहता था।

बताया जा रहा है कि कृष्ण अपने एक दोस्त के साथ गुरुवार को दुर्गा पूजा के अवसर पर कपड़ा खरीदने जा रहा था। इसी क्रम में उसके दोस्त मौके पर पहुंचा। दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गई। इसी क्रम में एक दोस्त ने कमर से पिस्तौल निकाल कर कृष्ण कुमार पर गोली चला दी। गोली कृष्ण कुमार के गर्दन पर लगी। खून से लथपथ कृष्ण कुमार सड़क पर काफी देर तक छटपटाता रहा, लेकिन किसी ने उसे अस्पताल पहुंचने की जरूरत महसूस नहीं की। बाद में सूचना पाकर पुलिस ने कृष्ण कुमार को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस का यह मानना है कि आसपास के लोगों के कथनानुसार हिरासत में लिए गए युवक के द्वारा ही गोली चलाने की बात सामने आई है। घटना को लेकर सिटी एसपी पूर्वी ने बताया कि एक युवक को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद पुलिस मौके पर एफएसएल टीम के माध्यम से छानबीन शुरू कर दी है।
घटना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की अभी जांच कर रही है। जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा की हत्या का कारण क्या है। बताया जा रहा है कि तीन दोस्त कपड़ा खरीदने के दौरान दुकान में ही किसी बात को लेकर विवाद हुई थी और दुकान में ही युवक को गोली मारी गई है। उन्होंने बताया कि पूजा के अवसर पर तीन दोस्त कपड़ा खरीदारी करने जा करने जा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *