आरजेडी देशभर में जातीय गणना की मांग को लेकर 1 सितंबर को बिहार के हर जिले धरना देगी। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
बिहार में जाति गणना के बाद जाति आरक्षण का दायरा 65 फीसदी बढ़ाया गया था। तेजस्वी यादव ने अपने 17 माह के कार्यकाल में इस काम को करवाया था। बिहार में बढ़े आरक्षण के दायरे को संविधान की 9वीं अनुसूची में डालने की मांग करते रहे, लेकिन बीजेपी के साथ मिलकर नीतीश कुमार ने ऐसा नहीं किया।
उन्होंने आगे कहा कि जब तक 9वीं अनुसूची में आरक्षण के बढ़े दायरे को नहीं डाला जाता है। आरजेडी का संघर्ष जारी रहेगा। देश के अंदर जब जानवरों कि गणना हो गई है तो फिर इंसानों की क्यों नहीं होगी।