Nalanda News: चण्डी थाना अध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। इसके बाद तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
नालंदा में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मामला चण्डी थानाक्षेत्र के बाजार इलाके का है। मृतक की पहचान स्वर्ण व्यवसायी संतोष कुमार के बेटे गौरव कुमार (24) के रूप में की गई है। रविवार को दोपहर बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंचे।
घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि ब्राउन शुगर और ऑनलाइन गेम की लत के कारण गौरव ने घर में खुद को कमरे में बंद कर लिया और फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक अपने पिता के साथ सोने-चांदी की दुकान चलाता था।
जानकारी के मुताबिक, गौरव कुमार पिछले कुछ समय से ऑनलाइन गेम और ब्रॉउन शुगर की लत में डूबा हुआ था। उसके कारण उस पर ढाई से तीन लाख रुपये कर्ज भी हो गया था। यही वजह थी कि उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर मायके में रहने चली गई थी। रविवार की सुबह गौरव ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
वहीं, इस मामले में चण्डी थाना अध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। इसके बाद तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।