चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार के आवास पर एनडीए नेताओं का मंथन, डबल इंजन सरकार की रणनीति पर विचार

आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की महाबैठक है। यह बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक अणे मार्ग स्थित आवास पर हो रही। एनडीए के सभी प्रमुख नेताओं का जुटान हुआ है। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष ललन सिंह, सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी समेत भाजपा, जदयू, लोजपा रामविलास, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा समेत अन्य दलों के विधायक, सांसद और वरीय नेता बैठक में शामिल हुए।

विपक्ष बेवजह खुश हो रही है
वहीं बैठक को लेकर भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि सीएम नीतीश की आज अध्यक्षता में एनडीए की बैठक हो रही है। एनडीए सरकार अपने कार्यों की समीक्षा कर रही है। सरकार के काम जन-जन तक पहुंचे की समीक्षा कर रही है। ‘यह कोई विशेष बैठक नहीं है। सामान्य रूटिंग बैठक है। विपक्ष बेवजह खुश हो रही है।

एनडीए के नेताओं ने इसे महाअभियान नाम दिया
इधर, राजनीतिक पंडितों का कहना है कि हाल के दिनों में भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाईटेड के नेताओं के बीच दूरियां कुछ हद तक बढ़ी हैं। गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा से जदयू के मुस्लिम वोट बैंक पर असर पड़ता दिख रहा है। अगले साल विधानसभा चुनाव है। इन सबको देखते हुए ही यह बैठक बुलाई गई है। एनडीए के नेताओं ने इसे महाअभियान नाम दिया है।

सबलोग एकजुट होकर आगामी चुनाव लड़े
जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि आज एनडीए की विस्तृरित मीटिंग अणे मार्ग में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रही है। इसमें एनडीए के सभी सांसद, विधान मंडल दल के नेता, जिलाध्यक्ष और प्रदेश स्तर के वरीय नेता शामिल होंगे। सब लोगों का एक ही उद्देश्य है कि आने वाले चुनाव में सबलोग एकजुट होकर लड़ें। एक तरह से एक अभियान की शुरुआत हो रही है।

पचुनाव में चारों सीटों पर जीत का दावा
जानकारी देते हुए सीएम नीतीश कुमार के करीबी और जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि आगामी चुनाव को लेकर 28 अक्टूबर को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन होने वाली है। संजय झा ने अभी तो नॉमिनेशन ही हुआ है। अब तक जो फीडबैक मिला है, उसमें यह बात सामने आ रही है कि हमलोग चारों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव जीत रहे हैं। हमलोग बड़े मार्जिन से जीत रहे हैं। लोगों को पता है कि डबल इंजन की सरकार विकास पर वोट मांग रही है। कई काम अभी होना है। इसलिए विकास को वोट करना है। एनडीए जरूरी है।

प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक बेहतर समन्वय पर दिया जा रहा है ध्यान
बैठक के बाद जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि एनडीए 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में 2010 से बड़ी जीत हासिल करेगा। इसके लिए एनडीए के सभी घटक दल संकल्पित हैं। एनडीए की संयुक्त बैठक में 2025 के चुनाव के मद्देनजर प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक एनडीए के घटक दलों के बीच बेहतर समन्वय पर जोर दिया गया है। साथ ही इसमें तय किया गया कि पहले जिला स्तर पर एनडीए के कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी और फिर विधानसभावार एनडीए का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

एनडीए की प्रचंड विजय की राह आसान हो जाएगी
संजय कुमार झा ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में 2005 के बाद शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, सुरक्षा और महिलाओं, युवाओं तथा वंचित तबकों के सशक्तिकरण के लिए किये गये महत्वपूर्ण कार्यों की चर्चा की। साथ ही उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि बिहार में एनडीए की राज्य और केंद्र सरकारों द्वारा जितने बड़े पैमाने पर विकास के काम किये गये हैं, यदि उनकी उपलब्धियों को ही ठीक से जनता के बीच पहुंचा दिया जाये, तो एनडीए की प्रचंड विजय की राह आसान हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *