“बिहार: शराब पार्टी के दौरान अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी”

Bihar : पटना से सटे एक शहर में एक शख्स को गांव के ही कुछ लोगों ने बुलाकर पहले शराब पार्टी की और फिर गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि परिजनों ने किसी के साथ दुश्मनी या झंझट होने से इंकार किया है। अब पुलिस हत्या की वजह खंगाल रही है।

बिहार के आरा में शराब पार्टी के दौरान एक अधेड़ व्यक्ति की हथियार बंद बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है। मृतक के परिजन गांव के ही तीन नामजद लोगों पर शराब पार्टी के बहाने घर से बुलाकर निर्मम हत्या करने का आरोप लगाया है। मामला गुरुवार की देर रात मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव के बगीचे की है। हत्या की घटना की सूचना मिलते ही एएसपी सदर परिचय कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है। इसके साथ ही पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर इसमें शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने में लगी हुई है। मृतक लक्षणपुर गांव निवासी स्वर्गीय लच्छीधर प्रसाद का पुत्र श्याम बाबु प्रसाद (45) था।

घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि मृतक अपने गांव में ही भुंजा बेचने की दुकान चलाता था। मृतक के बेटे गोलू कुमार ने बताया कि कल शाम करीब 7 बजे गांव के विकास कुमार तुफानी कुमार और चंदन नाम के व्यक्ति ने मेरे पिता को फोन कर घर से शराब पार्टी करने के लिए बगीचे में बुलाकर ले गए। इसके बाद उन लोगों ने मेरे पिता जी को खिला-पिला कर मार दिया। आज सुबह गांव के लोग जब बगीचे की ओर गए तो देखा कि मेरे पिता का शव खुन से लथपथ होकर जमीन पर पड़ा हुआ है। जानकारी मिलने पर हम लोग वहां पहुंचे और शव देखने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं मृतक के बेटे ने कहा कि जो लोग मेरे पिता को लेकर गए थे उन लोगों से या गांव के किसी भी व्यक्ति से हम लोगों को कोई दुश्मनी नहीं है। उनलोगों ने इस घटना को अंजाम क्यों दिया,ये हम लोगों को मालूम नहीं है।

.वही इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे आरा सदर के सहायक पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार ने बताया कि आज सुबह करीब साढ़े सात बजे मुफ्फसिल थाना प्रभारी को फोन से जानकारी मिली कि श्याम बाबू प्रसाद जिनकी उम्र 45 वर्ष है,उनकी हत्या हो गई है। घटना की सूचना मिलने के साथ ही मुफ्फसिल थाना प्रभारी और डीआईयू की टीम घटनास्थल पर पहुंची। इसके साथ ही मैं भी तुरंत वहां पहुंचा और घटनास्थल पर जांच के लिए एफएसएल की टीम को लगाया गया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि उनकी गोली मारकर हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से गोली का एक खोखा भी बरामद किया गया है। प्रारंभिक पुछताछ में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों का नाम भी सामने आया है और हर पहलू पर पुलिस जांच पड़ताल भी कर रही है। बहुत जल्द ही इस पूरे घटना का उद्भेदन भी कर लिया जाएगा। सहायक पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार ने बताया कि अभी तक घटना का कुछ स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। घटनास्थल का निरीक्षण करने और वहां के आसपास के लोगों से पुछताछ करने पर यह पता चला है कि खाने पीने के बीच इस घटना को अंजाम दिया गया है, लेकिन इसके पीछे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस इसमें शामिल आरोपियों को जल्द चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार भी करेगी और पूरे मामले का खुलासा भी जल्द कर देगी। बहरहाल शराब पार्टी के दौरान हत्या की इस वारदात के बाद से जहां गांव में तनाव की स्थिति है, वहीं इस पूरे घटनाक्रम से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल भी कायम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *