बलरामपुर में रायल्टी के बिना ईंट-भट्ठा संचालन, 11 भट्ठों को बंद करने का आदेश, मालिकों पर मुकदमा दर्ज

बलरामपुर में बिना रायल्टी जमा किए ही ईंट-भट्ठों के संचालन का मामला सामने आया है। खान अधिकारी की छापेमारी में यह तथ्य उजागर होने पर 11 ईंट-भट्ठों को तत्काल बंद कराने का आदेश पुलिस को दिया गया है। ईंट-भट्ठा मालिकों पर मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। मामले की रिपोर्ट डीएम को भेजी गई है।

खान अधिकारी डॉ. अभय रंजन ने बताया कि बीते दिनों जिले के तुलसीपुर, गैसड़ी, ललिया व हरैया क्षेत्र में संचालित ईंट-भट्ठों की जांच की गई। इसमें पाया गया कि बिना रायल्टी जमा किए ही यह संचालित हो रहे हैं। यही नहीं, ईंट व मिट्टी का चोरी से खनन कर ईंट पथाई भी कर रहे हैं। साथ ही कई अन्य कमियां पाई गईं।

बताया कि गैसड़ी के खखरा स्थित एमए ब्रिक फील्ड, तुलसीपुर के पिपरहवा विशुनपुर के नेशनल ब्रिक फील्ड, हरैया के परसपुर कमदा स्थित सिंह ईंट-भट्ठा, ललिया के शंकरनगर स्थित सरोज ब्रिक फील्ड, तुरकौलिया बलदेवनगर स्थित मिश्रीलाल ब्रिक फील्ड, राज ब्रिक फील्ड, दलपतपुर स्थित प्रभुनाथ शर्मा ब्रिक फील्ड, इलाइचीनगर स्थित कसौंधन ब्रिक फील्ड, केरवानिया स्थित शिव ब्रिक फील्ड, लालपुर स्थित विशाल एंड विवेक ब्रिक फील्ड, बजरडीह स्थित बीपीएफ ब्रिक फील्ड को तत्काल बंद कराने के लिए पुलिस को पत्र लिखा गया है। इसके साथ ही इन भट्ठा मालिकों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *