सहायक आयुक्त औषधि के नेतृत्व में मंडलीय टीम की छापामारी, 16 दवा नमूने लिए, दुकानों पर अनियमितताओं के चलते नोटिस जारी

कासगंज:- सहायक आयुक्त औषधि के नेतृत्व में शुक्रवार को मंडलीय टीम ने तीन दवा विक्रेताओं की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। टीम ने यहां से दवाओं के 16 नमूने लिए। दुकानों पर दवाओं के क्रय-विक्रय का हिसाब नहीं मिलने सहित अन्य अनियमितताएं मिलने पर नोटिस जारी किए गए। कई विक्रेताओं ने अपनी दुकानें बंद कर दी। सहायक आयुक्त औषधि पूरन चंद्र अलीगढ, एटा व कासगंज के औषधि निरीक्षक के साथ दवा विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण करने पहुंचे। टीम ने शिव फार्मा, अटल मेडिकल व एन फार्मा का निरीक्षण किया। इनकी दुकानों से संदिग्ध एंटी बायोटिक, एंटी एलर्जिक, हाइपरटेंशन, बच्चों के कफ सीरप, बच्चों की पेट के कीडे़ की दवाओं के नमूने लिए गए। विक्रेताओं से दवाओं की खरीद एवं बिक्री के बिल मांगे गए, लेकिन विक्रेता बिल नहीं दिखा सके। इसके अलावा सफाई व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं मिली। विक्रेताओं की लाइसेंस वैधता सही पाई गई।

ड्रग टीम के मेडिकल स्टोर पर छापे की कार्रवाई की जानकारी मिलते ही अन्य दवा विक्रेताओं ने अपनी दुकान बंद कर दीं। टीम के जाने के बाद दुकानों को खोल लिया गया। सहायक आयुक्त ने बताया कि दवाओं के नमूने लिए गए है। उनको जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। यदि नमूने फेल होते हैं तो कार्रवाई की जाएगी। दुकानों के निरीक्षण में सफाई व्यवस्था सही नहीं पाई गई। दवाओं का रिकाॅर्ड मेंटेन नहीं था। इसके लिए विक्रेताओं को नोटिस दिया गया है। व्यवस्थाओं में सुधार का सत्यापन एक सप्ताह बाद जिला के ड्रग इंस्पेक्टर को करने के निर्देश दिए गए हैं। सुधार नहीं मिला तो कार्रवाई की जाएगी। दुकानों पर प्रतिबंधित दवाएं नहीं मिली हैं। इस दौरान टीम में अलीगढ़ ड्रग इंस्पेक्टर हेमेंद्र चौधरी, दीपक लोधी, एटा के सुनील कुमार, कासगंज के रमेश चंद्र यादव मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *