बिजनौर:- पानीपत-खटीमा नेशनल हाईवे पर प्रस्तावित टोल प्लाजा का विरोध शुरू हो गया है। नियमों के विपरीत टोल प्लाजा बनाए जाने का तर्क देते हुए भाकियू चढूनी ने आंदोलन की चेतावनी दी है। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित किया गया है। पानीपत-खटीमा नेशनल हाईवे पर बिजनौर-कोतवाली देहात के बीच शादीपुर के पास टोल प्लाजा बनाया जाना प्रस्तावित है।
इसके विरोध में भारतीय किसान यूनियन चढूनी की ओर से एनएचएआई के अधिकारियों को पत्र भेज कर टोल नहीं लगाने की मांग की गई है। युवा प्रदेश अध्यक्ष विकास चौधरी ने बताया कि एनएचएआई की गाइडलाइन के अनुसार एक राजमार्ग पर 60 किलोमीटर की दूरी के बाद ही टोल वसूला जा सकता है। पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर मीरापुर मुजफ्फरनगर के बीच मीरापुर के निकट टोल प्लाजा बनाया गया है।