वाराणसी- मध्य प्रदेश मार्ग पर लालगंज पतुलकी गांव के पास गुरुवार की सुबह श्रद्धालुओं से भरा वाहन असंतुलित होकर फ्लाईओवर के बीच खाली स्थान से 30 फीट नीचे गिर गया। हादसे में वाहन सवार कई श्रद्धालु घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद पांच घायलों को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। मध्य प्रदेश निवासी एक परिवार झारखंड स्थित बाबा बैजनाथ धाम से दर्शन कर वापस लौट रहा था। उनका वाहन पतुलकी गांव के सामने पहुंचा तो चालक को झपकी आ गई। जिसके कारण वाहन असंतुलित होकर फ्लाईओवर के बीच खाली स्थान से 30 फीट नीचे जा गिरी।
वाहन में सवार मध्य प्रदेश चितरौली धानी निवासी मनीष पाठक (36) और उनकी पत्नी रेणु (32), सीधी सोनबरसा निवासी आशा देवी (50), सीधी कालबी निवासी नितेश शर्मा (27), सिंगरौली महुआ घाट निवासी शील मिश्रा (50) गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं मनीष के दो बच्चे शाश्वत (06) व अनुराग (04) बाल- बाल बच गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की सूचना पर घायलों को एंबुलेंस चालक एमटी धर्मेंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया। वहां डॉक्टर योगेश द्विवेदी ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर घायलों को बेहतर उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया।