चंपावत:- मुख्य शिक्षा अधिकारी सभागार में चारों ब्लॉक से प्राप्त प्राथमिक उच्च प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के निबंधों का मूल्यांकन जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति की ओर से किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं के प्रत्येक वर्ग से प्राप्त सर्वश्रेष्ठ निबंधों का चयन किया गया। निबंध का शीर्षक अपने आसपास के सबसे पुराने वृक्ष पर रखा गया।
जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर पर प्रत्येक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले निबंधों को शामिल किया गया। इसका मूल्यांकन निर्णायक समिति की ओर से किया गया। उच्च प्राथमिक वर्ग में राउप्रावि विसारी पाटी के गौरव गहतोड़ी पहले स्थान पर, जीआईसी अमोडी की रश्मि भट्ट दूसरे स्थान पर और जीआईसी दिगालीचौड़ की चांदनी भट्ट तीसरे स्थान पर रहे। प्राथमिक वर्ग में चामी बाराकोट के आशीष पाठक पहले स्थान पर, पांचवीं कक्षा में जौलाड़ी की साक्षी गहतोड़ी दूसरे स्थान पर और कुलेठी की भाविका पंत तीसरे स्थान पर रहीं। इसी प्रकार माध्यमिक वर्ग में अमोड़ी की प्रतिभा पहले, जानकीधार की मानसी पांडेय दूसरे और बापरू के पीयूष तीसरे स्थान पर रहे। इस दौरान हरीश चंद्र कलौनी, रश्मि उपाध्याय, त्रिभुवन सिराडी आदि मौजूद रहे।